ज़िन्दगी अपने तरीके से जीये || Motivational Story
यह कहानी इंसान के दिल को छू जाने वाली कहानी है। आज लोग चंद पैसों
के लिये अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिये तैयार रहते हैं। घर-बार, माँ-बाप, भाई-बहन व अन्य सभी को तो बिलकुल
भूल ही जाते हैं। आशा करता हूँ आप लोगों जरुर पसंद आएगी।
बहुत समय पहले की
बात है एक जंगल में एक गिलहरी रहती थी। गिलहरी रोज अपने काम पर समय से आती थी और
अपना काम पूर्ण मेहनत तथा ईमानदारी से करती थी। गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम कर के
भी खूब खुश थी क्यों कि उसके मालिक जंगल के राजा शेर नें उसे दस बोरी अखरोट देने
का वादा कर रखा था।
गिलहरी काम करते
करते थक जाती थी तो सोचती थी कि थोडी आराम कर लूँ, वैसे ही उसे याद आता था कि शेर उसे दस बोरी अखरोट देगा – गिलहरी फिर काम पर लग जाती।
गिलहरी जब दूसरे
गिलहरीयों को खेलते -कुदते देखती थी तो उसकी भी ईच्छा होती थी कि मैं भी एन्जॉय करूँ। पर उसे अखरोट याद आ जाता था। और वो फिर काम पर लग जाती। शेर
कभी – कभी उसे दूसरे शेर के पास भी काम
करने के लिये भेज देता था। ऐसा नहीं कि शेर उसे अखरोट नहीं देना चाहता था, शेर बहुत ईमानदार था।
ऐसे ही समय बीतता
रहा एक दिन ऐसा भी आया जब जंगल के राजा शेर ने गिलहरी को दस बोरी अखरोट देकर आजाद
कर दिया। गिलहरी अखरोट के पास बैठ कर सोचने लगी कि, अब अखरोट हमारे किस काम के ? पुरी जिन्दगी काम करते – करते दाँत तो घिस गये, इसे खाऊँगी कैसे ?
दोस्तों यह कहानी
आज जीवन की हकीकत बन चुकी है। इन्सान अपनी ईच्छाओं का त्याग करता है, और पुरी जिन्दगी नौकरी में बिता देता है। 60 वर्ष की ऊम्र जब वो रिटायर्ड होता है तो उसे उसका फन्ड मिलता है।
तब तक जनरेसन बदल चुकी होती है, परिवार को चलाने
वाला मुखिया बदल जाता है।
क्या नये मुखिया
को इस बात का अन्दाजा लग पयेगा की इस पैसे के लिये : – कितनी इच्छायें मरी होगी ? कितनी तकलीफें मिली होगी ? कितनें सपनें रहे होंगे ?
दोस्तों ऐसे बहुत
सारे लोग आपको मिलेंगे जिन्होंने अपनी सारी जिन्दगी घर से बाहर रहकर पैसे कमाने
में लगा दी और जब वह कुछ करने लायक नहीं रहे तो अपने घर वापस आ जाते हैं। ऐसे पैसे
किस काम के जिसे पाने के लिये पूरी जिन्दगी लगाई जाय और उसका इस्तेमाल खुद न कर
सके। “इस धरती पर कोई ऐसा आमीर अभी तक
पैदा नहीं हुआ जो बीते हुए समय को खरीद सके।
मेरी आपसे यही राय है कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें और अपनी life को अपनी तरह से अपने अंदाज में जियें। किसी की नकल और किसी के बहकावे में न आये।
तो दोस्तों अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इस ब्लॉग को लाइक, शेयर करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते है. दोस्तों आप हमारे ब्लॉग को मिस नही करना चाहते तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब कर दे . आपको यह ब्लॉग कैसी लगी हमें कमेंट्स करके जरुर बताये.
धन्यवाद






0 टिप्पणियाँ