Header Ads Widget

बहरा मेंढक || Motivational Story in Hindi

 

बहरा मेंढक || Motivational Story in Hindi 



बहुत समय पहले की बात है। किसी गाँव में एक बहुत पुराना तालाब था। उस तालाब में बहुत सारे मेंढक रहते थे। तालाब के मध्य में एक बहुत पुराना धातू का खंभा था, जो बहुत पहले वहाँ के जमींदार ने उस तालाब को बनवाते समय लगवाया था। उस खम्भे में आज भी पहले जैसी चमक थी। अचानक एक बार मेंढकों के मन में विचार आया कि क्यों न हम सब मिलकर एक प्रतियोगिता रखें। एक-एक करके प्रत्येक प्रतियोगी को इस खम्भे पर चढ़ना होगा और जो प्रतियोगी सबसे तेज खम्भे के शिखर पर पहुँचेगा, वही इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया जायेगा।

आस-पास के गांवों के तालाबों में रहने वाले सभी मेंढकों को प्रतियोगिता का आवेदन भेज दिया जाता है। प्रतियोगिता के दिन आस-पास के क्षेत्रों से सभी मेंढक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये उस तालाब में एकत्र होते हैं। तालाब में बहुत भारी तादाद में मेंढक इकठ्ठा हो जाते हैं। कुछ देर बाद प्रतियोगिता Start हो जाती है। एक-एक करके मेंढक उस खम्भे में चढ़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन अभी तक उनमे से कोई भी उस खम्भे में चढ़ने में सफल नहीं हुआ।

सभी मेंढकों में आपस में काना-फूसी होने लगी की इस खम्भे में तो कोई चढ़ ही नहीं सकता है। ये तो बहुत कठिन प्रतियोगिता है। इतने चिकने खम्भे पर कोई भला कैसे चढ़ सकता है। इसे कोई नहीं पूरी कर पायेगा। और उन सभी के मन में तमाम तरह के नकारात्मक विचार उठने लगे। अब जो भी मेंढक उसमे चढ़ने का प्रयास करता, वह फिसलकर नीचे गिर जाता। हलाँकि कई मेंढकों ने २-३ बार पुनः चढ़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। पीछे से भीड़ और तेज चिल्लाये जा रही थी, कि ये तो असंभव है, ऐसा हो ही नहीं सकता। लगभग सभी मेंढक खम्भे में चढ़ने में असफल हो चुके थे और हार मान लिया कि वो इस खम्भे में कभी नहीं चढ़ सकते हैं।

तभी भीड़ में से एक छोटा सा मेंढक निकलकर आया और वह खंभे में चढ़ने का प्रयास करने लगा। वह बार-बार नीचे गिरता और फिर उसी जोश के साथ फिर ऊपर चढ़ने का प्रयास करता। लगातार प्रयासों के बाद अंततः वह खम्भे के शिखर में चढ़ने में सफल हो गया। और उस प्रतियोगिता का विजेता बना। उसकी जीत पर सभी मेंढक हैरान रह गए और सब उसको घेर कर खड़े हो गये। अब सब उससे पूँछने लगे कि तुमने यह असंभव कार्य कैसे कर लिया ? तुम्हारे पास अपने लक्ष्य प्राप्त करने की ताकत कहाँ से मिली ? जरा हमें भी तो बताओ? तभी पीछे से एक आवाज आयी अरे उससे क्या पुँछते ? वह तो बाहरा है।

दोस्तों हम सब अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं, अगर हम अपने चारों तरफ मौजूद नकारात्मक विचारों पर ध्यान न दें तो! मनुष्य चाहे तो उसके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है, लेकिन आवश्यकता इस बात की है हम हमें कमजोर बनाने वाली हर एक आवाज के प्रति बहरे और ऐसे हर एक दृश्य के प्रति अंधे हो जायें। और तब हमें सफलता के शिखर पर पहुँचने से कोई नहीं रोक पायेगा।

 

तो दोस्तों अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इस ब्लॉग को लाइक, शेयर करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते है. दोस्तों आप हमारे ब्लॉग को मिस नही करना चाहते तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब कर दे. आपको यह ब्लॉग कैसी लगी हमें कमेंट्स करके  जरुर बताये.

धन्यवाद

https://youtu.be/YeqPPIsw4qE



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दूल्हा बिकता है | Dulha Bikta Hai | Inspirational Story In Hindi, Motivational Story In Hindi, शिक्षाप्रद कहानी | RT Motivation