Header Ads Widget

हर पल एन्जॉय करो || Motivational Story in Hindi


हर पल एन्जॉय करो || Motivational Story in Hindi 




एक बार एक आदमी एक संत के पास जाता है और अपनी प्रॉब्लम बताता है की संत जी, मेरी ज़िन्दगी में कोई ख़ुशी नहीं आती सोचा था जब मेरी नौकरी लगेगी  तब पिताजी को एक कार गिफ्ट करूँगा पर ये भी ना हो पाया क्योंकि नौकरी मिलने से पहले ही उनका देहांत हो गया. सोचा था प्रमोशन मिलेगा तब अपने बच्चों को कही घुमाने ले जाऊंगा लेकिन प्रमोशन ही नहीं हुआ. ऐसे ही बहुत सारे खुशियाँ थी जिनके लिए मैं इंतजार करता रह गया लेकिन मुझे वो कभी मिली नहीं. मुझे समझ नहीं आता की मुझे कभी खुशियाँ मिलेगी भी या नहीं, संत जी उठे और उस आदमी को पास वाले गार्डन में ले के गए. 


जिसमे एक लाइन से बहुत सारे गुलाब के फूल लगे हुए थे. उन्होंने  उस आदमी से कहा की एक काम करो लाइन से सब फूल देखते जाओ और जो फूल सबसे सुन्दर लगे उसे तोड़ लेना लेकीन हाँ एक बात याद रखना जिस फूल से आगे निकल गए उसपर पीछे नहीं आ सकते . और हाँ फूल लेके आना भी जरुरी है. वो आदमी चलता गया सोच के साथ छोड़ देता की कही उससे सुन्दर फूल आगे हुए तो. 

जब वो उस लाइन के एंड तक पहुंचा तक़रीबन अब उसने देखा की अब मुरझाये हुए कुछ फूल बचे है और उसमे से जो खिला हुआ फूल दिखा उसे वो तोड़ कर संत जी पास ले गया और बोला संत जी मुझे रास्ते में कई बड़े और सुन्दर फूल दिखे थे लेकिन मैं इसी आस में उन्हें छोड़ता गया की आगे और सुन्दर फूल मिलेंगे लेकिन अंत में सिर्फ मुरझाये फूल ही बचा था. तब वो संत ने मुस्कुराया और बोला बेटा तुम सबसे सुन्दर फूल की तलाश में आगे बढ़ते गए और जितने सुन्दर फूल थे उसके बदले ये मुरझाये फूल लाये. 


तुम समझ लो बेटा ये गार्डन तुम्हारी ज़िन्दगी है और ये फूल ज़िन्दगी के सफ़र में आने वाली छोटी बड़ी खुशियाँ है जैसे तुम ये सोच कर आगे बढ़ते गए की आगे और भी सुन्दर फूल मिलेगा बाकि सब फूलों की खूबसूरती को नज़रअंदाज करते रहे ठीक उसी तरह ज़िन्दगी में आने वाली छोटी छोटी खुशियों को हम नज़रअंदाज कर जाते है बड़ी ख़ुशी की तलाश में जब तक ये समझ आता है तब तक ज़िन्दगी निकल चुकी होती है


तो दोस्तों इस छोटी सी स्टोरी के साथ खुद को और आपको ये याद करवाना चाहता था की सिर्फ मंजिल को नहीं बल्कि सफ़र को भी एन्जॉय करना है.ज़िन्दगी की छोटी बड़ी खुशियों को भी सेलिब्रेट करते चलना है हर पल को जीना है की ज़िन्दगी गुलज़ार रहे और फूलों की तरह महकती रहे. उलझनों को सुलझाते चलो खुशियों को फैलाते चलो ज़िन्दगी एक सफ़र है मुस्कुरा कर कदम बढ़ाते चलो.  


तो दोस्तों अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इस ब्लॉग को लाइकशेयर करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते है. दोस्तों आप हमारे ब्लॉग को मिस नही करना चाहते तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब कर दे. आपको यह ब्लॉग कैसी लगी हमें कमेंट्स करके  जरुर बताये.

धन्यवाद          



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दूल्हा बिकता है | Dulha Bikta Hai | Inspirational Story In Hindi, Motivational Story In Hindi, शिक्षाप्रद कहानी | RT Motivation