एहसास || Motivational Story in Hindi
दोस्तों आजकल
कि भागदौड़ और
तनाव
भरी ज़िन्दगी ने लोगों
का ब्लड प्रेशर बढ़ा रखा
है। कोई भी
व्यक्ति किसी
की बात सुनने
को तैयार नहीं
है। लोग हँसी-मजाक, रिश्ते-नाते
सब भूलकर एक-दूसरे
से लड़ाई-झगड़े, मार-पीट, ईर्ष्या-द्वेष
रखते हैं।
वैसे तो
हर व्यक्ति
के जीवन में
कोई न कोई
घटना होती
रहती हैं
लेकिन कुछ
घटनाएँ ऐसी
होती हैं
जो जीवन को
झकझोर कर
रख देती है
और लोगों के
लिए जिंदगी भर
याद रहने के
साथ-साथ एक
सबक भी दे
जाती है।
ऐसी ही एक
कहानी आपके
सामने रख
रहा हूँ,
उम्मीद है
कि आपको भी
इससे कुछ
न कुछ सीख
अवश्य मिलेगी।
एक प्रेमी-युगल
शादी से
पहले काफी
हँसी-मजाक
और नोक-झोंक
किया करते
थे। शादी के
बाद उनमें छोटी
छोटी बातो
पे झगड़े होने
लगे।
एक दिन उनकी शादी कि सालगिरह थी पर बीबी ने कुछ नहीं बोला वो पति का रेस्पॉन्स देखना चाहती थी। सुबह पति जल्दी उठा और घर से बाहर निकल गया। बीबी रूआंसी हो गई। दो घण्टे बाद डोरबेल बजी वो दौड़ती हुई गई और जाकर दरवाजा खोला। दरवाजे पर गिफ्ट और केक के साथ उसका पति था।
पति ने गले
लगा के सालगिरह
विश किया फिर
पति अपने कमरे
मेँ चला गया।
तभी अचानक पत्नि
के पास पुलिस
थाने से
फोन आता है
की आपके पति
की हत्या हो
चूकी है
उनके जेब
में पड़े पर्स
से आपका फोन
नम्बर ढ़ुंढ़
के कॉल किया
गया है।
पत्नि सोचने लगी की पति तो अभी घर के अन्दर आये है फिर उसे कही पे सुनी एक बात याद आ गई की मरे हुये इन्सान की आत्मा अपनी अंतिम विश पूरी करने एक बार जरूर आती है।
वो जोर-जोर से रोने लगी।
उसे अपना वो
सारा चूमना, लड़ना
झगड़ना, नोक-झोंक
याद आने लगा
उसे पश्चाताप
होने लगा
की अन्त समय
में भी वो
अपने पति
को प्यार ना
दे सकी वो
बिलखती हुई
रोने लगी।
जब रूम में
गई तो देखा
उसका पति
वहाँ नहीं
था। वो चिल्ला
चिल्ला के
रोती हुई
प्लीज कम
बैक कम बैक
कहने लगी
अब कभी नहीं
झगड़ूंगी। तभी
बाथरूम से
निकल के
उसके कंधे
पर किसी ने
हाथ रख के
पूछा क्या
हुआ ?
वो पलट के देखी तो उसके पति थे वो रोती हुई उसके सीने से लग गई फिर सारी बात बताई। तब पति ने बताया की आज सुबह उसका पर्स चोरी हो गया था। फिर दोस्त की दुकान से ये गिफ्ट वगैरह उधार लिए।
दोस्तो जिन्दगी
में किसी की
अहमियत तब
पता चलती है
जब वो नहीँ
होता है।
हम लोग अपने
दोस्तो, रिश्तेदारो
से नोक-झोंक
करते है
लड़ते झगड़ते
भी हैं पर
जिन्दगी की
करवटे कभी-कभी
भूल सुधार का
भी मौका नहीं
देती हैं।
हँसी खुशी
में प्यार से
जिन्दगी बिताइये
और अपनी नाराजगी
को अपनो से
ज्यादा देर
तक मत रखिये।
तो दोस्तों
अपना बहुमूल्य
समय देने के
लिए बहुत बहुत
धन्यवाद. इस
ब्लॉग को
लाइक, शेयर
करके आप
हमारा मनोबल
बढ़ा सकते है.
दोस्तों आप
हमारे ब्लॉग
को मिस नही
करना चाहते
तो कृपया चैनल
को सब्सक्राइब
कर दे. आपको
यह ब्लॉग कैसी
लगी हमें कमेंट्स
करके
जरुर बताये.
धन्यवाद





0 टिप्पणियाँ